केकड़ी, 22 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नवजीवन होम सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में शनिवार को जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ लोगों को शिक्षित और जागरूक करना था। इस मौके पर न्याय मित्र दीपक ठाकुर, न्याय मित्र रमेश चन्द माली व सामाजिक कार्यकर्ता पूनम उपाध्याय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्थान के ऋषिराज शर्मा ने की।

कानूनी प्रावधानों से कराया अवगत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्परिणामों, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से संबंधित कानूनों और प्रावधानों, नशा मुक्ति और पुनर्वास कार्यक्रमों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ित व्यक्तियों और उनके परिवारों को सहायता और सहायता प्रदान करने जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

नशा मुक्ति के क्षेत्र में अहम कदम शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई में इस शिविर को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस शिविर से उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों के बारे में जागरूक होने और नशा मुक्ति और पुनर्वास कार्यक्रमों के बारे में जानने में मदद मिली। इस मौके पर संस्थान के ऋषिराज शर्मा, मोहम्मद इरफान, लतीफ खान, दीपक साहू, नारायण साहू, भीमराज शर्मा आदि मौजूद रहे।