Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनबिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में बंद रहा केकड़ी, आक्रोश रैली निकालकर...

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में बंद रहा केकड़ी, आक्रोश रैली निकालकर उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

केकड़ी, 24 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर सोमवार को दोपहर तक केकड़ी शहर बंद रहा। बंद को पूरा समर्थन मिला। दोपहर में ज्ञापन सौंपने के बाद बाजार खुल गए। सुबह से ही शहर के विभिन्न व्यापार मंडलों ने स्वैच्छिक बंद रखा। सुबह नौ बजे से घण्टाघर चौराहे पर बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए।

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी को ज्ञापन सौंपते सर्व हिन्दू समाज के लोग।

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन घण्टाघर चौराहे पर एकत्रीकरण के बाद आक्रोश रैली निकाली गई। जो सदर बाजार, गणेश प्याऊ, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, पाल टाकीज रोड, ब्यावर रोड चौराहा, बस स्टैण्ड होते हुए कचहरी परिसर पहुंची। यहां सर्व हिन्दू समाज की ओर से उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा गया।

आरोपियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई ज्ञापन में बताया कि बिजयनगर की घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। नाबालिग बालिकाओं के साथ सोची समझी साजिश के तहत दुष्कर्म किया गया तथा उन्हें ब्लैकमेल कर अन्य बालिकाओं को शिकार बनाया गया। ऐसी घटनाएं हिन्दू समाज के लिए असहनीय है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। ज्ञापन सौंपने के बाद शहर के बाजार खुल गए। केकड़ी बंद के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस का माकूल बंदोबस्त रहा।

केकड़ी: बंद के दौरान सदर बाजार का नजारा।

दो थानों का जाब्ता रहा तैनात बंद को देखते हुए केकड़ी शहर में जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी शहर का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, केकड़ी तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा एवं केकड़ी सिटी व केकड़ी सदर थाने का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES