Monday, September 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिचारभुजानाथ मंदिर का पाटोत्सव मनाया, प्रतिमा का किया इत्र से अभिषेक, जयकारों...

चारभुजानाथ मंदिर का पाटोत्सव मनाया, प्रतिमा का किया इत्र से अभिषेक, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

केकड़ी में प्राचीन चाराभुजा मंदिर में पाटोत्सव के अवसर पर श्रृंगारित प्रतिमा।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां पुरानी केकड़ी स्थित प्राचीन चारभुजा मंदिर में शनिवार को बसंत पंचमी पर पाटोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर की प्रतिष्ठा विक्रम सम्वत 944 में बसंत पंचमी के दिन हुई थी। शनिवार को मंदिर की प्रतिष्ठा के 1174 वर्ष पूरे हो गए। इस मौके पर प्रतिमा का इत्र से अभिषेक किया। इसके बाद पुजारी जामवन्त राय पाराशर, घनश्याम पाराशर, शंकर पाराशर एवं अन्य पुजारियों ने चारभुजानाथ का आकर्षक श्रृंगार किया व पीले रंग की पोशाक धारण कराई। आरती के बाद प्रसाद के रूप में पीले चावल वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर चारभुजानाथ के जयकारों से गूंज उठा।

RELATED ARTICLES