Friday, July 4, 2025
Homeराजनीतिसकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करने पर ही विकास की अवधारणा होगी साकार,...

सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करने पर ही विकास की अवधारणा होगी साकार, केकड़ी का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता…

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करने पर ही विकास की अवधारणा साकार हो सकती है। वे रविवार को अजमेर—जयपुर बाइपास स्थित तुलसी वाटिका में केकड़ी नगर पालिका के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन की भावना को ध्यान में रख कर विकास कार्य करवाए जा रहे है। केकड़ी कस्बे में वर्तमान बोर्ड के कार्यकाल में अब तक करोड़ों रुपए से अधिक के विकास कार्य हो चुके है तथा जल्दी ही कई अन्य कार्य शुरु होने वाले है। विकास कार्यों के लिए बजट का अभाव नहीं है, लेकिन इसमे राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कस्बे का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। एक साल के कार्यकाल में बिना भेदभाव आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने तथा भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी प्रशासन की भावना को लेकर कार्य करने का प्रयास किया है।

समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता छोटूलाल कुमावत मुख्य अतिथि एवं मोहम्मद सईद नकवी, ओमप्रकाश साहू, निर्मल चौधरी, रामदेव गेरोटिया, केसरलाल चौधरी, पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी समेत कई जने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पालिका पार्षदों, कांग्रेस नेताओं एवं अन्य का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया गया। विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू का अभिनन्दन किया। संचालन कांग्रेस नेता रतन पंवार ने किया। इस मौके पर धनेश जैन, सांवरलाल गुर्जर, जुबीन खान, परवेज नकवी, गजानन्द गेरोटिया आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES