केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा केकड़ी से जुड़े कर्मचारियों ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू को ज्ञापन सौंप कर पालिका कर्मचारी के साथ अमर्यादित आचरण करने वाले ठेकेदार को गिरफ्तार करने की मांग की है। ठेकेदार की गिरफ्तारी नहीं होने पर 25 मार्च से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई है। फेडरेशन के अध्यक्ष रामगोपाल चौधरी एवं महामंत्री शब्बीर अहमद ने बताया कि अजमेर रोड पर तहसील कार्यालय के पास नगर पालिका के लिए आवंटित जमीन पर चारदीवारी बनाने का ठेका किशन गोपाल परेवा की फर्म को मिला हुआ है। गत 16 मार्च को ठेकेदार परेवा ने निर्माण शाखा में कनिष्ठ सहायक शशिकांत दाधीच को उक्त भूमि से अतिक्रमण नहीं हटवाने का उलाहना देते हुए तेज आवाज में बोलना शुरु कर दिया। दाधीच ने इस कार्य के लिए अधिशासी अधिकारी अथवा अतिक्रमण शाखा में सम्पर्क करने के लिए कहा तो परेवा ने दाधीच के साथ गाली गलौच की तथा पालिका कार्यालय के बाहर निकलने पर देख लेने व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। इस संबंध में शशिकांत दाधीच की ओर से केकड़ी शहर थाना पुलिस में दो दिन पहले मुकदमा भी दर्ज हो चुका है, परन्तु आरोपी ठेकेदार के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन सौंपने से पहले कर्मचारियों ने नगर पालिका से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली तथा प्रदर्शन किया।
ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पालिका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
