Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजइनसाइड स्टोरी: नशे की लत व कर्ज की आदत में बेटा भूला...

इनसाइड स्टोरी: नशे की लत व कर्ज की आदत में बेटा भूला रिश्तों की मर्यादा

मृतक दुर्गालाल तेली की फाइल फोटो।

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) नशे की लत व कर्ज की आदत ने यहां राजपुरा रोड स्थित काजीपुरा मोहल्ले में रहने वाले एक युवक को बाप का कातिल बना दिया। बेटे ने बाप पर धारदार हथियार से हमला किया तो मां बचाव में आगे आकर खड़ी हो गई। लेकिन नशे में डूबे बेटे ने रिश्तों की मर्यादा भूल कर मां पर भी हमला कर दिया। घटना में माता पिता दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। जहां पिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मां की स्थिति में फिलहाल सुधार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि को काजीपुरा निवासी दुर्गालाल तेली (55) व उसकी पत्नी संतरा देवी अपने घर पर कामकाज कर रहे थे। इसी दौरान उनके पुत्र नारायण तेली ने कर्जा चुकाने की बात कहते हुए पिता से तीन लाख रुपए की मांग की। पिता द्वारा मना करने पर जिद करने लगा तथा किसी भी स्तर तक जाने की धमकी देने लगा। पिता ने रुपए देने से साफ मना कर दिया तो उसने तलवार से पिता पर हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रुप से घायल हो गया। पिता को बचाने आई मां भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई।

आरोपी से पूछताछ जारी घटना के बाद आरोपी नारायण मौके से भाग छूटा। आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दुर्गालाल तेली व संतरा देवी को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अजमेर रेफर कर दिया गया। दुर्गालाल तेली ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की आपातकालीन इकाई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मृतक के साले मदन की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय के अनुसार घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि आरोपी नारायण आदतन नशेड़ी है। नशे की आदत के कारण चोरी—चकारी की छोटी मोटी घटनाओं में भी लिप्त रह चुका है। अधिकांशतया वह मौसमी फलों की बिक्री का काम करता है। इन दिनों वह शहतूत का कारोबार कर रहा है। मौसमी कारोबार में अनुमान के अनुसार कमाई हो, ऐसा जरूरी नहीं है। इसी कारण वह अधिकतर कर्ज में डूबा रहता है।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बेरहम पुत्र ने माता पिता पर किया धारदार हथियार से हमला, गंभीर हालत में दोनों अजमेर रेफर

https://adityanewsnetwork.com/बेरहम-पुत्र-ने-माता-पिता-प/

न्यूज़ अपडेट: बेटा बना बाप का काल, हमले में घायल मां का अजमेर में उपचार जारी

https://adityanewsnetwork.com/न्यूज़-अपडेट-बेटा-बना-बाप/

RELATED ARTICLES