केकड़ी, 08 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रीजन थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में 9 मार्च 2025 रविवार को केकड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सोसायटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी ने बताया कि शिविर का आयोजन ढण्ड़ का रास्ता स्थित एमएलडी त्रिवेणी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में किया जाएगा। रक्त संग्रहण का कार्य जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के जोनल ब्लड बैंक के सहयोग से किया जाएगा।

259 पीड़ित बच्चों के काम आएगा रक्त पारवानी ने बताया कि शिविर में संग्रहित रक्त का उपयोग सोसायटी में पंजीकृत थैलेसीमिया से पीड़ित 259 बच्चों के नियमित रक्त संचरण के लिए किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। शिविर की तैयारियों में चन्द्रप्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे, गब्बर सिंधी, रविन्द्र कोरवानी, भंवरलाल तेली, छीतरमल जाट, रामधन गुर्जर, गणेश प्रजापति, रफीक गुराक, निरंजन, ललित कोरानी, रामराज, विजय सिंह, सरोज बैरवा, बालकिशन शर्मा आदि सहयोग कर रहे है।
