Friday, August 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिकालाबड़ में विशाल भंडारे का आयोजन, विधायक शत्रुघ्न गौतम समेत हजारों श्रद्धालुओं...

कालाबड़ में विशाल भंडारे का आयोजन, विधायक शत्रुघ्न गौतम समेत हजारों श्रद्धालुओं ने की शिरकत, संतों का किया सम्मान, अवध बिहारी दास महाराज को ओढ़ाई महंताई की चादर

केकड़ी, 23 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम ने रविवार को कालाबड़ में दिवंगत महंत बाबा बालकदास महाराज के देवलोकगमन पर आयोजित विशाल भंडारे में भाग लिया। इस अवसर पर सभी संप्रदायों के संतों को सम्मानित किया गया। भंडारे के साथ ही बाबा बालकदास महाराज की चरण पादुका की स्थापना की गई। कार्यक्रम में चतुर संप्रदाय के अध्यक्ष श्री हनुमान दास महाराज जूनियां, 6 मंडल और निर्मोही, निर्मोही, खाकी, दिगंबर एवं चार अखाड़ों के संत उपस्थित थे।

महंताई की चादर ओढ़ाई सभी प्रमुख संतों की उपस्थिति में कालाबड़ धाम के महंत श्री अवध बिहारी दास महाराज को इस धाम की महंताई की चादर ओढ़ाई गई। भाजपा कार्यकर्ता दूदाराम कीर ने बताया कि इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आस-पास के लगभग पच्चीस हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विधायक गौतम ने महंत श्री अवधबिहारी दास महाराज को शॉल और माला पहनाकर भंडारे में 3 लाख रुपए की नकद राशि भेंट की।

RELATED ARTICLES