केकड़ी, 26 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी समिति में वार्षिक खाताबंदी के कारण 28 मार्च 2025 से 1 अप्रेल 2025 तक कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त का कार्य बंद रहेगा। व्यापारिक एसोसिएशन के प्रवक्ता शैलेन्द्र बोरदिया ने बताया कि वार्षिक खाताबंदी व हिसाब मिलान के चलते पांच दिनों तक कृषि जिंसों की खरीद का कार्य नहीं होगा। उन्होंने किसानों से कहा कि असुविधा से बचने के लिए पांच दिन तक मंडी में अपनी उपज नहीं लेकर आवें।
