Friday, August 1, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिनव संवत्सर पर काव्य रस की वर्षा, कवियों ने मोहा मन, विधायक...

नव संवत्सर पर काव्य रस की वर्षा, कवियों ने मोहा मन, विधायक शत्रुघ्न गौतम बोले-सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए हर वर्ष आयोजित होंगे ऐसे कार्यक्रम

केकड़ी, 29 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नव संवत्सर के पावन अवसर पर नव संवत्सर महोत्सव समिति के तत्वावधान में नगर परिषद केकड़ी के सौजन्य से शुक्रवार रात्रि को घण्टाघर चौराहे पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया और अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन की शुरुआत में लखनऊ से आई कविता तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

केकड़ी: कवि सम्मेलन में काव्य प्रस्तुति देते कविगण।

श्रोताओं में भरा जोश कोटा से आए कवि राजेन्द्र गौड़ ने वीर रस की कविताएं सुनाकर श्रोताओं में जोश भरा। केकड़ी के कवि देवकरण मेघवंशी ने चिर परिचित अंदाज में राजस्थानी गीत सुनाकर प्रेम और सौंदर्य के भावों को अभिव्यक्त किया। कवि सम्मेलन को ऊंचाइयों पर पहुंचाया, ओरछा मध्यप्रदेश से आए कवि सुमित ओरछा ने, उन्होंने ओजस्वी वाणी में देशप्रेम और वीरता के भावों को अभिव्यक्त किया। बाड़ी से आए रामबाबू सिकरवार ने फिल्मी धुनों पर आधारित पैरोडियां सुनाई। कविता तिवारी ने अपने तेजतर्रार अंदाज में वीर रस की कविताएं सुनाकर उपस्थित श्रोताओं में जोश और उत्साह का संचार किया।

हास्य व्यंग्य की चु​टकियों ने हंसाया वीर रस के बाद, हास्य रस की कविताओं का दौर चला। धार के सुप्रसिद्ध कवि जानी बैरागी ने अपनी चुटीली और मनोरंजक कविताओं से श्रोताओं को खूब हंसाया। उनकी कविताओं ने लोगों को तनावमुक्त और खुश कर दिया। इन्दौर के मुकेश मोलवा ने वीर रस की कविताओं के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को देशभक्ति के रंग में भर दिया। कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए केकड़ी के सुप्रसिद्ध कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने हास्य के मुक्तक, राजस्थानी गीत, छंद सहित अन्य रचनाएं सुनाकर वाहवाही लूटी। 

केकड़ी: कवि सम्मेलन में मौजूद अतिथि एवं श्रोतागण।

युवा पीढ़ी को आगे आना होगा इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि कवि सम्मेलन जैसे आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखते हैं। हम सभी को मिलकर अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोना चाहिए। सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने और युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने केकड़ी, सरवाड़, सावर व टांटोटी में स्थानीय निकाय के सौजन्य से प्रतिवर्ष नव संवत्सर के पावन अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित करवाने की घोषणा की। जिसका उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस दौरान गौतम ने केकड़ी से जयपुर 2×2 एयर कंडीशनर रोडवेज बस सेवा शुरू करने की घोषणा की। यह बस प्रतिदिन दो बार जयपुर जाएगी तथा दो बार केकड़ी आएगी।

केकड़ी: कवि सम्मेलन में मौजूद अतिथि एवं श्रोतागण।

कवियों व अतिथियों का किया स्वागत कवि सम्मेलन की शुरुआत में आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कवियों एवं अतिथियों का साफा बंधवाकर एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। संचालन सुरेन्द्र जोशी ने किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ​विभाग प्रचारक शिवराज, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, आयुक्त मनोज कुमार मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष रितेश जैन सहित आयोजन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं कई श्रोता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES