Thursday, August 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजकिसान के पैन कार्ड से 143 करोड़ का फर्जीवाड़ा, मुंबई में कंपनी...

किसान के पैन कार्ड से 143 करोड़ का फर्जीवाड़ा, मुंबई में कंपनी खोलकर किया लेनदेन, आयकर नोटिस से हुआ खुलासा

केकड़ी, 7 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले 12वीं पास किसान रामराज चौधरी के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर अज्ञात बदमाशों ने मुंबई में एक फर्जी कंपनी खोल दी और उसके नाम पर 143 करोड़ रुपये का लेनदेन कर डाला। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब आयकर विभाग ने पीड़ित किसान को नोटिस भेजा। अब पीड़ित ने न्याय के लिए अजमेर एसपी से गुहार लगाई है।

पीड़ित किसान रामराज चौधरी

क्या है मामला सरवाड़ निवासी रामराज चौधरी ने बताया कि उन्हें 3 अप्रैल को आयकर विभाग से एक नोटिस मिला, जिसे देखकर वे चौंक गए। नोटिस में उनके पैन कार्ड से “नीतिया एक्जिम” नाम से एक कंपनी खोलने और वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलकर भारी लेनदेन करने की जानकारी दी गई थी। पीड़ित ने स्पष्ट रूप से कहा कि न तो उन्होंने कभी मुंबई का दौरा किया है और न ही उनके नाम से कोई फर्म पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि वे केवल एक 12वीं पास किसान हैं और इस तरह के किसी भी वित्तीय गतिविधि से उनका कोई संबंध नहीं है।

एसपी को सौंपी शिकायत रामराज ने बताया कि आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद जब उन्होंने पड़ताल की तो पता चला कि उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर एक फर्जी फर्म बनाकर 143 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है। इतनी बड़ी रकम का लेनदेन उनके लिए बिल्कुल भी संभव नहीं है। इस फर्जीवाड़े के कारण वे मानसिक रूप से परेशान हैं। पीड़ित ने बताया कि जब वे इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाने और साइबर थाने गए, तो उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इससे निराश होकर आज उन्होंने अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को अपनी शिकायत सौंपी है और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES