Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्साएडीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, हीटवेव से निबटने की...

एडीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, हीटवेव से निबटने की तैयारी का लिया जायजा, जांची लू वार्ड की व्यवस्थाएं, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केकड़ी, 18 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने शुक्रवार को राजकीय जिला चिकित्सालय का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से लू और गर्मी से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए बनाए गए वार्ड की व्यवस्थाओं की गहन जांच की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को लू-तापघात (हीटस्ट्रोक) से निपटने के लिए गठित विशेष टीम (टास्क फोर्स और रैपिड रिस्पांस टीम) को पूरी तरह से तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बिस्तर उपलब्ध हों और 108 एम्बुलेंस सेवा हमेशा तत्पर रहे। इसके अलावा, उन्होंने अस्पताल में ओआरएस घोल के पैकेट की कमी न होने देने के भी सख्त निर्देश दिए।

सुविधाओं की ली जानकारी तेज गर्मी को देखते हुए भंडारी ने अस्पताल में लगे जनरेटर को हमेशा चालू हालत में रखने के लिए कहा, ताकि बिजली जाने पर भी मरीजों का इलाज प्रभावित न हो। उन्होंने लोगों को लू से बचाव के तरीके और इसके इलाज के बारे में व्यापक जानकारी देने के लिए प्रचार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के लू वार्ड, सामान्य वार्ड व महिला वार्ड सहित विभिन्न हिस्सों का दौरा किया तथा वहां मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों और उनके साथ आए परिजनों से बातचीत करके अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। उन्होंने मरीजों के परिजनों के बैठने की व्यवस्था, रोशनी, कूलर, पंखे और एसी की उपलब्धता और उनकी कार्य स्थिति का जायजा लिया।

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करते एडीएम चन्द्रशेखर भण्डारी।

बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश भण्डारी ने पीने के ठंडे पानी, दवाओं और अन्य चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता और अस्पताल में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एडीएम चंद्रशेखर भंडारी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि वे सभी व्यवस्थाओं को अच्छी तरह से प्रबंधित करें ताकि आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ ने बताया कि हीटवेव से निपटने की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। रोगियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए अस्पताल स्टॉफ को विशेष दिशा निर्देश दिए गए है। इस मौके पर हीटवेव मेनेजमेंट यूनिट के प्रभारी डॉ. मनोज नागर एवं हॉस्पिटल के केयर टेकर बुद्धिप्रकाश मेवाड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES