Friday, August 15, 2025
Homeशासन प्रशासनअवैध अतिक्रमण पर चला नगर परिषद का पीला पंजा, 1200 वर्ग मीटर...

अवैध अतिक्रमण पर चला नगर परिषद का पीला पंजा, 1200 वर्ग मीटर सरकारी जमीन करवाई मुक्त

केकड़ी, 21 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद की टीम ने सोमवार को बीसलपुर बाइपास स्थित एक कॉलोनी के हिस्से पर कार्यवाही करते हुए बेशकीमती 1200 वर्गमीटर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया है। नगर परिषद के सहायक नगर नियोजक संजय सारस्वत ने बताया कि मांगीलाल नगर कॉलोनी के एक हिस्से की जमीन नगर परिषद की है। अतिक्रमी ने उक्त हिस्से को कॉलोनी में मिलाते हुए इस पर अतिक्रमण कर रखा है।

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई सूचना मिलने पर परिषद के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने जेसीबी की सहायता से उक्त भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवा दिया। उन्होंने बताया कि सरकारी संपत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए इस प्रकार के अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। नगर परिषद की कार्रवाई से अवैध अतिक्रमियों में हड़कंप मच गया।

RELATED ARTICLES