केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित कला एवं अभिरुचि शिविर (समर कैंप) में 280 से अधिक प्रतिभागी बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह शिविर 18 मई रविवार को पटेल आदर्श विद्या निकेतन (सापण्दा रोड) में शुरू हुआ था, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों, बालिकाओं और महिलाओं में प्रतिभा विकास, आत्मरक्षा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। शिविर में कुल 14 विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है, जबकि शेष सभी विधाओं का प्रशिक्षण सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होता है।

प्रशिक्षक और उनकी विधाएं महिला संयोजिका अंजू विजय ने बताया कि जूडो-कराटे में नीलेश नामा (ब्लैक बेल्ट कोच), कुकिंग क्लास में भावना पोपटानी, डांस (सीनियर) में जिया पांचाल, डांस (जूनियर) में रुचिका शर्मा, शिव तांडव स्तोत्रम् में डॉ. आजाद, हैंडराइटिंग सुधार में राधा माहेश्वरी, इंग्लिश स्पीकिंग में जी.एल. कुमावत, मेहंदी कला में सचिन शर्मा, साज-श्रृंगार में योगिता वासवानी, ढोलक में सलोनी व विजय, सिलाई प्रशिक्षण में गरिमा सोनी, हाइकिंग (सीनियर) में रूपाली शर्मा, आर्ट एंड क्राफ्ट में गौरव पोपटानी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिविर की व्यवस्था और सहयोगी प्रकल्प प्रभारी रेखा मंत्री ने बताया कि प्रतिदिन 330 से अधिक प्रतिभागी अपनी रुचियों को निखारने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रकल्प प्रभारी के रूप में राधा विजय, मधु काबरा, सुमन जैन, और मोना टेलर सक्रिय भूमिका निभा रही है। आयोजन में राधा माहेश्वरी, ममता विजय, आभा बेली, नीलम मंत्री, सरोज साहू, श्यामा बियाणी, मंजूलता न्याति, शांता माहेश्वरी, शकुंतला बियाणी, संगीता विजय, अरुणा माहेश्वरी, अनुराधा बांगड़, सरिता विजय, मधु गार्ग, रिंछू मंगल, ज्योति विजय, अर्चना शर्मा, सीमा लखोटिया, अंतिमा विजय, सुनिता विजय आदि ने सहयोग किया।

भीषण गर्मी से बचाव के लिए औषधि वितरण यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी द्वारा शिविर के दौरान भीषण गर्मी व लू के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए होम्योपैथी दवाओं का वितरण किया गया। प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर ने बताया कि इस दौरान लगभग 217 बच्चों को लू से बचाव के लिए निःशुल्क होम्योपैथिक दवा वितरित की गई। यह दवा गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाव में सहायक साबित होगी। शिविर में डॉ. कनुप्रिया व डॉ. सीमा गुप्ता ने चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के साथ ही बच्चों को लू से बचाव के उपायों की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह ने इस सराहनीय पहल के लिए आयोजकों का आभार जताया।
