Tuesday, September 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजनशे पर पुलिस का वार, अवैध मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

नशे पर पुलिस का वार, अवैध मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

केकड़ी, 31 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9.800 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इन दिनों पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

मुखबिर से मिली सूचना: गश्त के दौरान मुखबिर से मिली इत्तला के अनुसार धांधो का खेड़ा कणेईखुर्द निवासी भागचन्द पुत्र किशना के कब्जे से 9.800 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया तथा एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर भागचन्द को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल मनमोहन, सुरेश, अजय कुमार व ओमसिंह शामिल है। प्रकरण में फिलहाल अनुसंधान जारी है। 

RELATED ARTICLES