Friday, August 15, 2025
Homeसमाजबैरवा छात्रावास निर्माण समिति की बैठक संपन्न, भामाशाहों से राशि संग्रहित करने...

बैरवा छात्रावास निर्माण समिति की बैठक संपन्न, भामाशाहों से राशि संग्रहित करने पर दिया जोर

केकड़ी, 22 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बैरवा छात्रावास निर्माण समिति की बैठक रविवार को अजमेर रोड स्थित छात्रावास की आवंटित भूमि पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्यामलाल ने की। बैठक में छात्रावास के भूमि पूजन के अवसर पर भामाशाहों द्वारा घोषित राशि को एकत्रित करने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न गांवों से भी सहयोग राशि जुटाने की रणनीति पर चर्चा की गई। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की अनुपस्थिति पर गौर करते हुए निर्णय लिया गया कि जो सदस्य लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहे है। उनके स्थान पर समाज के अधिक सक्रिय बंधुओं को शामिल करने पर विचार किया जाएगा ताकि निर्माण कार्य को गति मिल सके।

आगामी बैठक 6 जुलाई को: बैठक में समाज के प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केकड़ी ब्लॉक स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने पर भी व्यापक चर्चा हुई। इसी के साथ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। समिति की अगली बैठक 6 जुलाई 2025 रविवार को आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। यह बैठक छात्रावास निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर महामंत्री बद्री लाल बैरवा, वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश प्रसाद बैरवा मोलकिया, अर्जुन बैरवा, महावीर प्रसाद बैरवा सरसड़ी, रामावतार बैरवा, घीसा लाल बैरवा दयालपुरा, बैजनाथ बैरवा शंभूनगर, घीसा लाल बैरवा भीमड़ावास, कानाराम बैरवा काबरिया, रामप्रसाद बैरवा धूंधरी, सीताराम बैरवा राजपुरा, हंसराज बैरवा कुहाड़ा, घीसा लाल बैरवा जसवंतपुरा, शंकर लाख बैरवा मोलकिया, सुरेश बैरवा मोलकिया, शैतान बैरवा रामपाली, तरुण बैरवा सहित छात्रावास कार्यकारिणी के पदाधिकारी, बैरवा महासभा के पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व समाज के सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES