Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजनशेड़ी ने अस्पताल से चुराई बाइक, पुलिस ने आरोपी को दबोचा, मोटरसाइकिल...

नशेड़ी ने अस्पताल से चुराई बाइक, पुलिस ने आरोपी को दबोचा, मोटरसाइकिल बरामद

केकड़ी, 23 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि 22 जून 2025 को बघेरा निवासी रामअवतार माली पुत्र काना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 27 मई 2025 को उन्होंने अपनी काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल जिला अस्पताल केकड़ी में खड़ी की थी। जब वे वापस आए तो मोटरसाइकिल गायब मिली। काफी तलाश के बाद भी मोटर साइकिल का कहीं पता नहीं चला।

100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले: पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तथा शहर के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। चोरी की गई मोटरसाइकिल और अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बघेरा निवासी विकास राव (24) पुत्र दुर्गेश को हिरासत में लेकर आसपास के इलाकों में हुई चोरियों के संबंध में गहन पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने आदतन नशेड़ी होने के कारण प्रकरण में शामिल मोटर साइकिल चोरी करने की बात कबूल कर ली।

बाइक जब्त की: इसके बाद पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया तथा चोरी की गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में प्रकरण का खुलासा करने वाली टीम में स्वयं थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल मदनलाल, कांस्टेबल पवन कुमार व महेश कुमार शामिल है।

RELATED ARTICLES