Saturday, August 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजसब्जी के कैरेट की आड़ में कर रहा था नशे के सामान...

सब्जी के कैरेट की आड़ में कर रहा था नशे के सामान की तस्करी, पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 01 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सब्जी के खाली कैरेट की आड़ में पिकअप वाहन में डोडा पोस्त का परिवहन कर रहा था। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।

घेराबंदी कर पकड़ा: थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान सीएचसी बांदनवाड़ा के पास बिजयनगर की तरफ से आ रही एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी को कुछ दूरी पर रोककर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम जितेंद्र पुत्र कैलाशचंद जाट (उम्र 28 साल, निवासी ढाणी मोज्या नेकावाला बोबड़ी, पुलिस थाना रायसर, जिला जयपुर ग्रामीण) बताया।

भागने का किया प्रयास: चालक ने पिकअप में खाली सब्जी के कैरेट होने और जयपुर मंडी से टमाटर भरकर भीलवाड़ा मंडी में सप्लाई करने की बात कही। जितेंद्र द्वारा पुलिस को देखकर भागने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने व उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने पिकअप की गहनता से तलाशी ली। तलाशी के दौरान पिकअप में काले रंग के पांच कट्टे मिले, जिनमें अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था। प्रत्येक कट्टे का वजन 20 किलोग्राम था, जिससे कुल 100 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।

डोडा जब्त, आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने पिकअप वाहन और अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर आरोपी जितेंद्र जाट को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत अनुसंधान जारी है। भिनाय पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई गिरधारी सिंह, कांस्टेबल मनमोहन, महेश कुमार, नवल सिंह व शंकरलाल शामिल है।

RELATED ARTICLES