केकड़ी, 2 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के सावर थाना क्षेत्र के मेहरूखुर्द गांव में 500 साल पुरानी भैरुजी की प्रतिमा को जेसीबी से तोड़ने का मामला सामने आया है। पुजारी सत्यनारायण मीणा ने पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुजारी का आरोप है कि सावर पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। शिकायत में पुजारी सत्यनारायण मीणा ने बताया कि मेहरूखुर्द में 500 वर्षों से भैरुजी की प्रतिमा स्थापित है। जिसकी पूजा-अर्चना उनके पूर्वज करते आ रहे हैं।

ग्रामीणों की आस्था का केन्द्र: यह स्थान आस-पास के ग्रामीणों के लिए गहरी आस्था का केंद्र है। गत 29 जून की रात को चंद्रप्रकाश मीणा उर्फ पप्पू मीणा एवं दुर्गा देवी गुर्जर, राधा गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, महेश योगी, विमला गुर्जर, चंता गुर्जर, सांवरलाल गुर्जर, चेतन कहार, सांवरा कहार, हरीओमनाथ, चंद्रशेखर सिंह, दरियावनाथ व फोरू नाथ ने जेसीबी मशीन से प्रतिमा व चबूतरे को तोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि तोड़े गए मलबे को डंपर और ट्रैक्टर में भरकर ले जाया गया, जिससे ग्रामीणों की आस्था को ठेस पहुंची है।

सावर पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट: पुजारी सत्यनारायण मीणा ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले में सावर थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक से आग्रह किया है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं इस संबंध में सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा का कहना है कि कोई चबूतरा या प्रतिमा नहीं तोड़ी गई है। मामले में दीवान से जानकारी ले रहा हूं।