Friday, August 29, 2025
Homeचिकित्सासोशल मीडिया पर सूचना मिलते ही युवक ने किया रक्तदान, अस्पताल में...

सोशल मीडिया पर सूचना मिलते ही युवक ने किया रक्तदान, अस्पताल में भर्ती मरीज की बचाई जान

केकड़ी, 14 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त की कमी की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद एक मानवीय पहल देखने को मिली। संत निरंकारी मंडल के मीडिया सहायक रामचंद टहलानी ने इसे गंभीरता से लिया और अपने प्रतिष्ठान पर कार्यरत युवक विकास कुमार को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। विकास ने बिना किसी हिचकिचाहट के तुरंत अस्पताल पहुंचकर अपना बी पॉजिटिव रक्त दान किया। उनके इस रक्तदान से गंभीर रूप से बीमार एक मरीज को समय पर रक्त मिल सका और उसकी जान बचाई जा सकी।

मानव सेवा में अग्रणी है निरंकारी मण्डल: टहलानी ने बताया कि संत निरंकारी मंडल समाजसेवा और मानवता से जुड़े ऐसे कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है। रक्तदान प्रक्रिया पूरी होने पर चिकित्सालय प्रशासन और मरीज के परिजनों ने रक्तवीर विकास व प्रेरक रामचंद टहलानी का हृदय से आभार व्यक्त किया, साथ ही उनके इस सेवा कार्य की भरपूर सराहना की। टहलानी ने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से समय-समय पर स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की, ताकि ज़रूरतमंदों की जान बचाई जा सके।

RELATED ARTICLES