Friday, July 18, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 50 ग्राम स्मैक के साथ...

पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 50 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, मोटर साइकिल जब्त

केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी को 50.12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। पुलिस उप महानिरीक्षक अजमेर ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

घेराबंदी कर रोका: भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम को एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल संदिग्ध अवस्था में नजर आई। चालक को घेराबंदी कर रोका तथा पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रेमचंद आचार्य पुत्र रामदयाल, उम्र 44 साल, निवासी आचार्य मोहल्ला भिनाय, जिला अजमेर बताया। प्रेमचंद की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 50.12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की बाजार कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई: पुलिस ने प्रेमचंद को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया तथा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बिना नंबर की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 8/21  के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश, हैड कांस्टेबल नंदलाल, कांस्टेबल मनमोहन, मनजीत सिंह, ओम सिंह, अजय कुमार, खेमराज व सुरेन्द्र शामिल है।

RELATED ARTICLES