Sunday, July 20, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिशिव महापुराण कथा में गूंजे शिव-पार्वती विवाह के मंगल गीत, कथावाचक योगेंद्र...

शिव महापुराण कथा में गूंजे शिव-पार्वती विवाह के मंगल गीत, कथावाचक योगेंद्र कृष्ण महाराज ने सुनाया राजा दक्ष प्रजापति का प्रसंग

केकड़ी, 18 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): स्वर्गीय मदन सिंह भाटी व बरजी देवी की पुण्य स्मृति में गोभक्त महावीर सिंह भाटी (मंगलम टिम्बर) परिवार केकड़ी की ओर से देवगांव गेट स्थित गोशाला सत्संग भवन में चल रही नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को भक्तिमय माहौल देखने को मिला। श्रीधाम वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक भगवताचार्य पंडित योगेंद्र कृष्ण महाराज ने इस दौरान राजा दक्ष प्रजापति के प्रसंग व शिव-पार्वती विवाह की मनमोहक कथा का वर्णन किया।

निकाली भव्य शिव बारात: पंडित योगेंद्र कृष्ण महाराज ने कथा का वांचन करते हुए बताया कि कैसे राजा दक्ष के अहंकार के कारण सती ने यज्ञ की अग्नि में आत्मदाह कर लिया था। इसके बाद उन्होंने शिव-पार्वती विवाह के अलौकिक प्रसंग को सुनाया। जिससे पूरा वातावरण भक्ति और आनंद से भर उठा। उन्होंने पार्वती की कठोर तपस्या और अंततः भगवान शिव द्वारा उन्हें अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार करने के प्रसंग के साथ शिव बारात के निराले स्वरूप का भी वर्णन किया। इस दौरान पूरा गोशाला सत्संग भवन शिव-पार्वती विवाह के मंगल गीतों से गूंज उठा।

शनिवार को होगा गणेश जन्म एवं गणेश विवाह: आयोजक परिवार के सदस्य नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कथा महोत्सव के तहत 19 जुलाई को श्री गणेश जन्म एवं श्री गणेश विवाह महोत्सव, 20 जुलाई को तुलसी महिमा, शिव के अनेक अवतार व भक्त उपमन्यु की कथा, 21 जुलाई को श्री नर्मदा महिमा, श्री सोमनाथ व श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग महिमा एवं 22 जुलाई को द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा, कथा विश्राम व व्यास पूजन का कार्यक्रम होगा।

RELATED ARTICLES