Monday, September 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजफार्म पॉन्ड में डूबने से 13 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, पैर...

फार्म पॉन्ड में डूबने से 13 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा, गांव में छाई शोक की लहर

केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में रविवार को फार्म पॉन्ड में डूबने से 13 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता चलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेश भील पुत्र छीतर भील रविवार दोपहर नागोला से सरवाड़ मार्ग पर अपनी बकरियां चरा रहा था। गर्मी और प्यास लगने पर वह पास ही स्थित एक फार्म पॉन्ड की ओर चला गया। जिसका उपयोग सिंचाई के लिए किया जाता है। संभवतः पानी पीने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया। लोकेश के फार्म पॉन्ड में गिरने के बाद उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे।

अस्पताल में मृत  घोषित किया: ग्रामीणों ने बिना देर किए लोकेश को पानी से बाहर निकाला और सरवाड़ स्थित राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद लोकेश को मृत घोषित कर दिया। लोकेश की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण सदमे में आ गए। घटना की सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोकेश के शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस संबंध में मर्ग (अप्राकृतिक मृत्यु) का मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES