केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जलदाय कर्मचारी महासंघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शोभा राम डांगी ने राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवं मजदूर महासंघ जयपुर के प्रदेश संगठन महामंत्री लीलाधर पटवा के निर्देशानुसार केकड़ी निवासी सीताराम वैष्णव को महासंघ का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। नियुक्ति पत्र में उन्हें शीघ्र ही प्रदेश के सभी जिलों में आपसी विचार-विमर्श कर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने व कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए है।
