Thursday, August 14, 2025
Homeसमाजछात्रावास समिति का किया गठन, हेमराज बने अध्यक्ष, देवकरण को सचिव का...

छात्रावास समिति का किया गठन, हेमराज बने अध्यक्ष, देवकरण को सचिव का जिम्मा

केकड़ी, 04 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल पंच 84 बलाई समाज की बैठक जुवाडिया मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता देवीलाल कटारिया ने की। बैठक में सर्वसम्मति से छात्रावास समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे हेमराज मेघवंशी (शारीरिक शिक्षक) को अध्यक्ष, सियाराम मेघवंशी (दिया) को उपाध्यक्ष, महावीर कटारिया को कोषाध्यक्ष एवं कवि देवकरण मेघवंशी को सचिव, सुरेश कटारिया को सहायक सचिव एवं महावीर चुहड़ा, हंसराज खवास, जगदीश पड़वा व शंकर मेहरडा को संगठन मंत्री बनाया गया।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें केकड़ी मंदिर अध्यक्ष ओमप्रकाश पापड़वाल, मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश तानान, महावीर मातासुल्या, लालचंद पापड़वाल, महावीर चौहान, सुगन कटारिया, रामधन मेघवंशी, गुलाबचंद मेघवंशी, सुखलाल भूरेटा, रघुवीर राठवाल, गोपाल मंगलिया, महावीर पापड़वाल, राजेंद्र पापड़वाल, रामस्वरूप (रामा) मेघवंशी व कई अन्य लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES