Wednesday, October 15, 2025
Homeशिक्षा"नई किरण नशा मुक्त अभियान 2025" के तहत ई-शपथ का आयोजन, स्वस्थ...

“नई किरण नशा मुक्त अभियान 2025” के तहत ई-शपथ का आयोजन, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का किया संकल्प

केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को “नई किरण नशा मुक्त अभियान 2025” के तहत एक विशेष ई-शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने नशे से दूर रहने एवं एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की शपथ ली। अभियान प्रभारी डॉ. नीता चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी समाज के भविष्य की नींव है, इसलिए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर देश के निर्माण में योगदान देना चाहिए।

स्वस्थ जीवन जीने पर दिया जोर: उन्होंने स्वस्थ जीवन जीने के महत्व पर जोर दिया। अभियान के सह-प्रभारी मनोज कुमार ढाका ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में संकाय सदस्य माया पारीक, अधिराज सिंह जोधा व नीलम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से एक नशामुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES