केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सराना थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के मामले में पिछले दो माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी उगमाराम ने बताया कि पीड़िता ने गत 28 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि चांदमा निवासी जगदीश भांबी (48) ने उसके साथ जबरदस्ती की और दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता व गवाहों के बयान दर्ज किए, घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। लेकिन आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस से बचने के लिए पहचान छिपाई: अनुसंधान के दौरान टीम को पता चला कि आरोपी अपनी पहचान छिपाकर अलग अलग जगह पर रह रहा है। गत दिनों पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी जगदीश अपने गांव चांदमा में है। जिसके बाद टीम ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी उगमाराम, कांस्टेबल हनुमान व प्रहलाद शामिल है।
