Thursday, August 28, 2025
Homeक्राइम न्यूजभाई-बहन ने मिलकर की लाखों रुपए की चोरी, पुलिस ने एक आरोपी...

भाई-बहन ने मिलकर की लाखों रुपए की चोरी, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, अन्य की तलाश जारी

केकड़ी, 20 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की रकम व चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गत 23 जुलाई 2025 को रूपनिवास निवासी देवीलाल मोग्या पुत्र भुवाना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 19 जुलाई को उसकी तबीयत खराब होने पर परिवार वाले उसे इलाज के लिए केकड़ी लेकर आ गए। घर पर उसकी बेटी अकेली थी। तभी उसके भाई की पत्नी सीमा अपने भाई पप्पू के साथ घर आई।

बहला-फुसलाकर की चोरी: सीमा व पप्पू ने देवीलाल की बेटी को बहला-फुसलाकर यह बताया कि उसके पिता को इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। इसी बहाने उन्होंने बक्से की चाबी लेकर उसमें रखे पांच लाख रुपए, चांदी की कणकती व सोने का मांदलिया चुरा लिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने गहनता से जांच की तथा टोंक के साकणी गांव से पप्पू पुत्र पांचू मोग्या (26) को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया।

बाइक जब्त, रकम बरामद: पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर साकणी गांव में जमीन में गाड़ कर रखी गई चोरी की रकम 4,36,500 रुपए बरामद कर लिए। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इस चोरी में आरोपी की बहन सीमा भी शामिल थी। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के साथ कांस्टेबल पंकज, रामराज, तेजमल व नीरज शामिल है।

RELATED ARTICLES