केकड़ी, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिनाय थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध स्मैक का परिवहन कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 26.36 ग्राम स्मैक एवं तस्करी में इस्तेमाल की जा रही वैगनआर कार जब्त की है। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस दल बांदनवाड़ा में कंजर बस्ती तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहा था तभी भिनाय कस्बे की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की मारुति वैगनआर को संदेह होने पर रोका गया।

किशनगढ़ क्षेत्र के है तीनों आरोपी: पुलिस के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 26.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम रवि चारण (40) पुत्र बिहारी सिंह निवासी किशनगढ़, राजमल वैष्णव (56) पुत्र भंवरलाल निवासी मदनगंज किशनगढ़ एवं भागचंद वैष्णव (55) पुत्र ओमप्रकाश निवासी सावंतसर बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया तथा उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विस्तृत जांच जारी: पुलिस ने बताया कि प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नशे का सामान उपलब्ध करवाने वाले सप्लायर एवं खरीददारों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल मनमोहन, महेश कुमार, नवल सिंह, ओमसिंह, अजय कुमार, सुरेश, सुरेन्द्र व शैतानराम शामिल है।
