Thursday, August 28, 2025
Homeसमाजपर्युषण पर्व के दौरान बही तप-आराधना की धारा, पालने की शोभायात्रा में...

पर्युषण पर्व के दौरान बही तप-आराधना की धारा, पालने की शोभायात्रा में गूंजे भगवान महावीर के जयकारे

केकड़ी, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जैन धर्म का महापर्व पर्युषण पर्व नगर में त्याग, तप, पूजा, अर्चना, श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में इस दौरान स्नात्र पूजा, बड़ी पूजा, सायंकालीन प्रतिक्रमण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी ने बताया कि पर्युषण पर्व के पांचवे दिन रविवार को कल्प सूत्र में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के प्रसंग का वांचन आने पर सब्जी मण्डी स्थित चन्द्रप्रभु मन्दिर में विशेष आयोजन कर उत्सव मनाया गया। आरती एवं प्रभावना का लाभ जितेन्द्र सिंघवी, जतिन सिंघवी, अभिनव सिंघवी परिवार ने प्राप्त किया।

केकड़ी: सब्जी मण्डी स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर में सजाई गई आंगी।

लगाई चौदह स्वपनों की बोलियां: नीरज लोढ़ा सहित अन्य भजन गायकों ने प्यारा है लालना…, बहारों फूल बरसाओं प्रभु महावीर जन्मे है…, बोलो जय जयकार…, मेरू गिरी ले जाए तेरे लाल को हम मां जल्दी से दे दो लाल को मत देर करो मां दे दो मां त्रिशला…, बजे कुण्डलपुर में बधाई कि नगरी में वीर जन्मे… सहित अन्य भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। इस दौरान त्रिशला माता को आए चौदह स्वप्नो की बोलियां लगाई गई। बोलियां लेने वाले भाग्यशालियों ने स्वप्न अवतरण का लाभ लिया।

केकड़ी: सब्जी मण्डी स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर में सजाई गई आंगी।

ये रहे पुण्यशाली: कल्प सूत्र वांचन का लाभ सुभाष चन्द अमित कुमार चौरड़िया परिवार ने प्राप्त किया। कल्प सूत्र वांचन के दौरान भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक का प्रसंग आने पर समाज के महिला पुरुषों ने जयकारे लगाए तथा उत्सव मनाया। कल्प सूत्र वांचन के बाद भगवान महावीर के चित्र को चांदी के पालने में सजाकर विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में महिलाएं चौदह स्वप्नो को सिर पर धारण कर चल रही थी। जुलूस पालने के लाभार्थी परिवार के निवास स्थान पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। पालने की बोली का लाभ शांतिलाल विकास कुमार विनीत कुमार चौरड़िया परिवार ने प्राप्त किया।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर गौतम सिंह बग्गाणी, राजेन्द्र धूपिया, गौतम चन्द रूपावत, भंवरलाल मेड़तवाल, कुशल चौरड़िया, उमराव मल मेड़तवाल, निहालचन्द मेड़तवाल, नीरज लोढ़ा, राकेश मेड़तवाल, अमित धूपिया, निहालचन्द मेड़तवाल, छोटूलाल पालडेचा, नवीन ताथेड़, सुरेन्द्र सिंह सिंघवी, मांगीलाल ताथेड़, सु​नील कुमार संचेती सहित समाज के कई जने मौजूद रहे। रविवार को सब्जी मण्डी स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर में जिनेन्द्र प्रतिमाओं की भव्य आंगी रचना की गई व मंदिर परिसर को चित्ताकर्षक ढंग से सजाया गया। 

RELATED ARTICLES