Friday, August 29, 2025
Homeसमाजक्षमावाणी पर्व: साल भर की भूलों के लिए किया पश्चाताप, ओसवाल जैन...

क्षमावाणी पर्व: साल भर की भूलों के लिए किया पश्चाताप, ओसवाल जैन समाज के लोगों ने एक दूसरे से मांगी क्षमा

केकड़ी, 28 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में ओसवाल समाज द्वारा गुरुवार को क्षमावणी पर्व मनाया गया। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के सदस्यों ने सब्जी मण्डी स्थित कुशल भवन परिसर में एक दूसरों को खमत खामणा कह कर वर्ष भर में जाने अनजाने में हुई भूलों के लिए क्षमायाचना की। इस अवसर पर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सिंघवी ने कहा कि जो व्यक्ति क्षमा मांगने व क्षमा करने की कला सीख लेता है वह जीवन को जीने  की कला को जान लेता है। मानव की सफलता अहंकार में नहीं क्षमा में है। सामूहिक क्षमापना के बाद समस्त श्रीसंघ ने स्थानक भवन में विराजित विरेन्द्र मुनि, अमित मुनि व नितिन मुनि के दर्शन किए एवं मांगलिक लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर उदयसिंह धम्माणी, गौतम चन्द बग्गाणी, राजेन्द्र धूपिया, गौतमचन्द रूपावत,  सुरेन्द्र लोढ़ा, सुभाष चौरड़िया, नीरज लोढ़ा, भंवरलाल मेड़तवाल, शांतिलाल चौरड़िया, उमराव मल मेड़तलवाल, निहालचन्द मेड़तवाल, राकेश मेड़तवाल, सुरेन्द्र सिंह सिंघवी, छोटूलाल पालड़ेचा, निहालचन्द मेड़तवाल, सुनिल कुमार संचेती, अभिनव सिंघवी, अंकित मेड़तवाल, अंकुर मेड़तवाल, देवेन्द्र सिंघवी समेत समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES