केकड़ी, 28 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनकी मोटरसाइकिल से 5.31 ग्राम स्मैक जब्त की गई तथा बाद में पूछताछ के आधार पर एक बड़े स्मैक सप्लायर से करीब 61 ग्राम स्मैक और जब्त की गई है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को नायकी पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए, जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर रोका और तलाशी ली तो उनके पास से अवैध स्मैक मिली। आरोपियों की पहचान फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा निवासी द्वारका प्रसाद कीर (28) पुत्र गंगाराम कीर एवं छीतर माली (28) पुत्र मोहन माली के रूप में हुई। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर 5.31 ग्राम स्मैक एवं उनकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली।

सप्लायर फूलियाकलां पुलिस के हवाले: मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की विविध धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा के जिम्मे की। पुलिस टीम द्वारा गहन पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने स्मैक सप्लायर के बारे में जानकारी दी। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फूलियाकलां पहुंचकर सप्लायर की तलाश की। जहां सप्लायर अपनी कार में बैठा मिला। कार की तलाशी में पुलिस को कार में करीब 61 ग्राम अवैध स्मैक मिली। पुलिस ने सप्लायर को हिरासत में लेकर फूलियाकलां पुलिस के हवाले कर दिया। फूलियाकलां थाना पुलिस ने सप्लायर के खिलाफ पृथक से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य तस्करों, सप्लायरों व खरीददारों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

इनकी रही प्रभावी भूमिका: पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में कांस्टेबल रामराज व नीरज सिंह ने विशेष योगदान दिया है। इसी के साथ कार्रवाई में शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, शहर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल कालूराम, शहर थाना पुलिस के कांस्टेबल तेजमल, राकेश कुमार, पंकज कुमार, कालूराम व चालक मानसिंह एवं सदर थाना पुलिस के कांस्टेबल कन्हैयालाल ने प्रभावी भूमिका निभाई है।