केकड़ी, 30 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका मण्डल की ओर से तेजा मेले के अवसर पर शुक्रवार रात्रि को पालिका रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (आर्केस्ट्रा नाइट) का आयोजन किया गया। जिसमे कमला क्रिएशन हाऊस, अजमेर के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को आहे भरने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, सामूहिक गीत, कॉमेडी आदि प्रस्तुत की। उपस्थित दर्शकों ने डांस की प्रस्तुतियों पर महिला कलाकारों की जमकर हौसला अफजाई की।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, मेला संयोजक कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा, कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, लेखाधिकारी भागचन्द बैरवा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, कनिष्ठ सहायक विमल दाधीच, किशनलाल गुर्जर, राकेश पारीक, शशिकान्त शर्मा, मईनुद्दीन शेख समेत अनेक जने मौजूद रहे। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष, मेला संयोजक, नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य पार्षदों व पालिकाकर्मियों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन पूर्व पार्षद सुरेन्द्र जोशी ने किया।

कवि सम्मेलन 31 अगस्त को: ईओ मनोज मीणा ने बताया कि 31 अगस्त को सांय 8 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमे बुद्धिप्रकाश दाधीच, योगेन्द्र शर्मा, सुनिल व्यास, डॉ. केसर देव मारवाड़ी, हीरामणि वैष्णव, प्रिती पाण्डे, मनोज गुर्जर, सुरेश लावा, कमलेश शर्मा एवं देवकरण मेघवंशी सहित देश के कई ख्यातिनाम कवि काव्य प्रस्तुतियां देंगे। दिनांक 01 सितम्बर को सायं 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार गोकुल शर्मा सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। दिनांक 02 सितम्बर को दोपहर 2 बजे पगड़ी बंधन एवं मुख्य उत्सव तेजा दरबार तथा पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 02 सितम्बर एवं 03 सितम्बर को सायं 7 बजे से तेजाजी का मारवाड़ी खेल प्रस्तुत किया जाएगा।
