Sunday, October 26, 2025
Homeसमाजदसलक्षण महापर्व: श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया अनंत चतुर्दशी का पर्व,...

दसलक्षण महापर्व: श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया अनंत चतुर्दशी का पर्व, जैन मंदिरों में हुआ कलशाभिषेक का कार्यक्रम

केकड़ी, 06 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल जैन समाज की ओर से शनिवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। शाम को चन्द्रप्रभु जैन चैत्यालय, आदिनाथ मंदिर, पार्श्वनाथ मंदिर, नेमिनाथ मंदिर, शांतिनाथ मंदिर, ऋषभदेव जिनालय व मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिरों में कलशाभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैन श्रद्धालुओं ने जुलूस निकाला व सभी मंदिरों में आयोजित कलशाभिषेक कार्यक्रमों में भाग लिया। श्रावक-श्राविकाओं ने अष्ट द्रव्यों से श्रीजी की पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

RELATED ARTICLES