केकड़ी, 23 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ग्राम पंचायत मीणों का नयागांव के काली तलाई का खेड़ा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अज्ञात लोगों ने एक उचित मूल्य की दुकान पर ताला लगा दिया, जिससे तीन दिनों तक राशन वितरण रुका रहा। यह घटना रविवार की सुबह सामने आई जब राशन डीलर बाबूलाल रेगर अपनी दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान पर ताला लगा हुआ है, जबकि यह ताला उन्होंने नहीं लगाया था। इस वजह से राशन लेने आए उपभोक्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ा। रेगर ने इस घटना की सूचना तुरंत सदर पुलिस थाने में दी।

पुलिस में दी रिपोर्ट: रेगर ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। इसके साथ ही उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया। मंगलवार को रसद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने ताला तुड़वाकर राशन वितरण फिर से शुरू करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा उन अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। इस तरह की घटना से न केवल उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। बल्कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भी बाधा आई है।