Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजअवैध कारोबार पर पुलिस का एक्शन: बिना रवन्ना बजरी परिवहन करते ट्रेलर...

अवैध कारोबार पर पुलिस का एक्शन: बिना रवन्ना बजरी परिवहन करते ट्रेलर जब्त, चालक गिरफ्तार

केकड़ी, 16 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि जब पुलिस टीम भरांई में  ए श्रेणी की नाकाबंदी कर रही थी। उस दौरान कादेड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर को रुकवाकर चेक किया तो उसमे अवैध बजरी भरी हुई मिली। ट्रेलर चालक दर्रा बिनजारी थाना नगर फोर्ट जिला टोंक निवासी दिलखुश योगी (27) पुत्र जगदीश से जब बजरी परिवहन से संबंधित वैध रवान्ना पर्ची (रायल्टी) व अन्य आवश्यक दस्तावेज मांगे गए। तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेलर को जब्त कर लिया तथा चालक दिलखुश योगी को गिरफ्तार कर लिया।

खनन विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा: पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए खनिज विभाग सावर को सूचित किया। जिस पर खनिज कार्यदेशक सावर प्रथम कौशल शर्मा ने थाने पहुंचकर चालक के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस व 4/21 एमएमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस द्वारा विस्तृत अनुसंधान जारी है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी नाहरसिंह मीणा, एएसआई सतपाल सिंह, हैड कांस्टेबल सम्पतराज, बंशीलाल व छोटूलाल एवं कांस्टेबल हेमराज, रविकान्त व विनोद शामिल रहे।

RELATED ARTICLES