Thursday, October 23, 2025
Homeसमाजभक्ति व उल्लास के साथ मनेगा भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस,...

भक्ति व उल्लास के साथ मनेगा भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस, निर्वाण लाडू चढ़ाकर करेंगे आराधना

केकड़ी, 19 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर बुधवार को श्वेताम्बर जैन समाज एवं मंगलवार को दिगम्बर जैन समाज के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ परंपरानुसार निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सिंघवी ने बताया कि सब्जी मंडी स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर में बुधवार को सुबह 7 बजे से एवं बघेरा रोड स्थित शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर व दादाबाड़ी में 8.30 बजे से विशेष पूजा का आयोजन होगा। इसके बाद श्रीजी को मोदक चढ़ाया जाएगा।

भक्ति की बहेगी रसधारा: इसी प्रकार दिगम्बर समाज के चन्द्रप्रभु जैन चैत्यालय, मुनिसुव्रत नाथ मंदिर, शांतिनाथ मंदिर, आदिनाथ मंदिर, पार्श्वनाथ मंदिर, ऋषभदेव जिनालय, शांतिनाथ मंदिर व नेमिनाथ मंदिर में मंगलवार को जैन धर्मावलम्बियों द्वारा निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष भंवरलाल बज ने बताया कि निर्वाण लाडू समर्पण के साथ मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रद्धालु भगवान महावीर के उपदेशों को स्मरण करते हुए मोक्ष मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे।

RELATED ARTICLES