Saturday, November 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजअजमेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 35 हजार का इनामी राजस्थान का टॉप-25...

अजमेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 35 हजार का इनामी राजस्थान का टॉप-25 वांछित हार्डकोर अपराधी धनसिंह गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

केकड़ी, 02 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर पुलिस ने राज्य स्तर पर चल रहे एक विशेष अभियान के तहत बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए टॉप-25 वांछित हार्डकोर अपराधी धनसिंह को गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी धनसिंह पर पुलिस अधीक्षक अजमेर द्वारा 25 हजार रुपए एवं पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण द्वारा 10 हजार रुपए (कुल 35 हजार रुपए) का इनाम घोषित है। पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी हर्षित शर्मा ने बताया कि पीपरोली थाना सराना निवासी धनसिंह उर्फ धनसा उर्फ धनु प्रतापसिंह पुत्र गजराज सिंह अत्यंत शातिर एवं हार्डकोर अपराधी है। इसके विरुद्ध अजमेर, फूलियाकलां, सरवाड़, भिनाय, केकड़ी, जयपुर, मदनगंज, नसीराबाद सिटी, लाम्बाहरिसिंह, बिजयनगर, सराना, गुलाबपुरा, दूदू सहित अन्य थानों में कुल 51 आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध है। जिनमें फायरिंग, हत्या का प्रयास, फिरौती के लिए अपहरण, अवैध हथियारों की तस्करी, लूट, मारपीट एवं धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल है।

लगातार बदलता है ठिकाना: पुलिस के अनुसार कुख्यात अपराधी धनसिंह थाना सराना का घोषित हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी है। धनसिंह पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता है और संपर्क माध्यमों को समय-समय पर बदल देता है। शर्मा ने बताया कि डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे इस कुख्यात अपराधी को पुलिस टीम ने पीपरोली के बाहर सोकलिया रोड पर डिटेन करने का प्रयास किया। इस दौरान धनसिंह ने मोटर साइकिल से पुलिस कार्मिक को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस कार्मिक घायल हो गए। मोटरसाइकिल सहित गिरने के कारण आरोपी स्वयं भी चोटिल हो गया। इसके बावजूद उसने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत व संघर्ष के बाद धनसिंह को मौके पर ही धर दबोचा।

केकड़ी: कुख्यात अपराधी धनसिंह के कब्जे से बरामद अवैध अथियार।

आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा: ​पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के समय धनसिंह के कब्जे से खतरनाक अवैध वस्तुएं बरामद की है। जिनमें दो देशी पिस्टल (मय खाली मैग्जीन), दो 12 बोर बन्दूक (एस.बी.बी.एल.), छह जिंदा कारतूस व तीन हैण्डग्रनेड (विस्फोटक पदार्थ) शामिल है। पुलिस ने धनसिंह के खिलाफ सराना थाना पुलिस में आयुध अधिनियम व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी धनसिंह से अवैध हथियारों व विस्फोटकों की खरीद-फरोख्त के स्रोत, नेटवर्क एवं अन्य सहयोगियों के संबंध में गहन पूछताछ जारी है। अनुसंधान दल आरोपी से जुड़े अन्य प्रकरणों एवं आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहा है।

ये है वारदातों में सहयोगी: सीओ हर्षित शर्मा ने बताया कि धनसिंह अपने साथी धीरेन्द्र प्रताप उर्फ बिटटू पुत्र प्रणपालसिंह उम्र 26 साल निवासी लोरडी पीएस बिजयनगर जिला ब्यावर, राहुल उर्फ भवानीसिंह पुत्र गजराजसिंह राठौड उम्र 28 साल निवासी जामोला पीएस मसूदा जिला ब्यावर, जितेन्द्र सिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी दूदू पीएस दूदू जिला जयपुर ग्रामीण, भंवरसिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी सुनारिया पीएस सरवाड़ जिला अजमेर, विजेन्द्र सिंह पुत्र शंकरसिह निवासी पिपरोली पीएस सराना जिला अजमेर, नवलसिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी टांटोटी पीएस सराना जिला अजमेर, सूर्यप्रतापसिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी पिपरोली पीएस सराना जिला अजमेर एवं सुमेरसिंह पुत्र मुकनसिंह निवासी दूदू पीएस दूदू जिला जयपुर ग्रामीण के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता है।

इन्होंने निभाई अहम भूमिका: पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी सराना थानाधिकारी उगमाराम, सरवाड़ थानाधिकारी गिरिराज, वृत कार्यालय केकड़ी के एएसआई रामसिंह, केकड़ी शहर थाना के हैड कांस्टेबल राजेश मीणा (विशेष योगदान), वृत कार्यालय के कांस्टेबल रामराज सामरिया (विशेष योगदान), केकड़ी शहर थाना के कांस्टेबल पंकज लक्षकार (विशेष योगदान), सराना थाना के कांस्टेबल सरदार (विशेष योगदान), सरवाड़ थाना के कांस्टेबल दातार सिंह, राजकिरण सिंह व शुभकरण, सराना थाना के कांस्टेबल हनुमान खोजी, रामनिवास नुवाद, सुरेश कुमार, रणजीत कुमार व राजूराम ने अहम भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES