Saturday, November 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिगणेश मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, धूमधाम से संपन्न हुआ अन्नकूट...

गणेश मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, धूमधाम से संपन्न हुआ अन्नकूट महोत्सव

केकड़ी, 07 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर बाजार स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में शुक्रवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यह आयोजन धार्मिक उत्साह व पारंपरिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। मंदिर पुजारी विनय वैष्णव ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। भगवान गणेश को विशेष रूप से तैयार अन्नकूट का भोग लगाया गया। भोग लगाने के बाद महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने भाग लेकर पुण्य लाभ कमाया। महाआरती के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं में अन्नकूट के प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल रहा तथा दूर-दूर से आए भक्तों ने भगवान गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES