Saturday, November 15, 2025
Homeविधिक सेवाकेकड़ी नगर पालिका को मिले तीन नए विधिक सलाहकार, स्वायत्त शासन विभाग...

केकड़ी नगर पालिका को मिले तीन नए विधिक सलाहकार, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश

केकड़ी, 08 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पूर्व में नियुक्त सभी विधिक सलाहकारों की नियुक्तियों को निरस्त कर दिया है। इसी के साथ निदेशालय स्थानीय निकाय राजस्थान के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर ने एक आदेश जारी कर एडवोकेट अर्जुन सिंह शक्तावत, एडवोकेट कुलदीप गुर्जर व एडवोकेट महेन्द्र चौधरी को केकड़ी नगर पालिका के लिए विधिक सलाहकार नियुक्त किया है।

विधायक का जताया आभार: अपनी नियुक्ति के बाद तीनों नवनियुक्त अधिवक्ताओं ने केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे विधायक शत्रुघ्न गौतम के विश्वास पर खरा उतरने एवं नगर पालिका के कानूनी कार्यों को पूरी ईमानदारी व समर्पण के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे। माना जा रहा है कि नई नियुक्तियों से नगर पालिका के विधिक कार्यों को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी। साथ ही केकड़ी नगर पालिका के कानूनी मामलों को भी नई दिशा मिलेगी।

RELATED ARTICLES