केकड़ी, 08 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) कार्यक्रम के अन्तर्गत चल रहे मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्य में मतदाताओं की सहायतार्थ विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में कुल 78 स्थानों पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने बताया कि ईआरओ स्तर पर कुल 01 (उपखण्ड कार्यालय केकड़ी), एईआरओ स्तर पर कुल 06 (उपखंड कार्यालय सरवाड़, तहसील कार्यालय सरवाड़, सावर व टांटोटी, नायब तहसील कार्यालय कादेड़ा एवं सीबीईओ कार्यालय केकड़ी), नगरपालिका स्तर पर कुल 04 (नगर पालिका केकड़ी, सरवाड़, सावर व टांटोटी) तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की समस्त ग्राम पचांयत पर (केकड़ी पंचायत समिति में 22, सावर पंचायत समिति में 20 व सरवाड़ पंचायत समिति में 25 अर्थात कुल 67) मतदाता हेल्प डेस्क स्थापित की गई है।

मतदाताओं की सुविधा सर्वोपरि: सांगवान ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा सर्वोपरि है। इसी को ध्यान में रखते हुए हेल्प-डेस्क की स्थापना की गई है। यहां मतदाता सूची में मैपिंग के लिए किसी भी तरह की सहायता या पूछताछ के लिए सम्पर्क कर सकते है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सहायतार्थ दो नये मॉड्यूल 1. परिगणना प्रपत्र ऑनलाईन भरना 2. सभी राज्यों की अंतिम गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की मतदाता सूची देखना, जो कि आयोग की वेबसाइट/पोर्टल voters.eci.gov.in पर एक्टिव हो गए है। नये मॉड्यूल के अनुसार अब मतदाता स्वयं अपने लिए ऑनलाईन परिगणना-प्रपत्र भर सकता है। इसके लिए मतदाता पहचान पत्र (2025) व आधार कार्ड का उपयोग करने वाले ई-हस्ताक्षर उपकरण पर मतदाता का नाम बिल्कुल एक जैसा होना चाहिए तथा मतदाता का मोबाइल नंबर मतदाता पहचान पत्र से लिंक होना चाहिए।


