Sunday, November 16, 2025
Homeविधिक सेवाकेकड़ी बार एसोसिएशन के चुनाव 12 दिसम्बर को, चुनाव संचालन समिति का...

केकड़ी बार एसोसिएशन के चुनाव 12 दिसम्बर को, चुनाव संचालन समिति का किया गठन

केकड़ी, 12 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार केकड़ी बार एसोसिएशन के चुनाव आगामी 12 दिसम्बर को होंगे। चुनाव प्रक्रिया सम्पादित कराने के लिए बार एसोसिएशन ने कार्यकारिणी की सहमति के बाद अधिसूचना जारी करते हुए एडवोकेट चेतन धाभाई, एडवोकेट नवल किशोर पारीक व एडवोकेट मुकेश शर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ को अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी बनाया है। चुनाव संचालन समिति की घोषणा होने के बाद केकड़ी कोर्ट के अधिवक्ताओं ने संचालन समिति के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।

प्रतिवर्ष दिसंबर माह में होते है चुनाव: बार एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा व उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पाराशर ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की डीबी बैंच ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय की अनुपालना में वन वोट वन बार के निर्देश जारी करते हुए दिसंबर के दूसरे शुक्रवार को चुनाव करवाए जाने के निर्देश दिए थे। जिसकी पालना में चुनाव करवाने के लिए तीन सदस्यों को चुनाव संचालन समिति का पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। आगे की कार्यवाही उक्त चुनाव संचालन समिति के निर्देशों से की जाएगी।

RELATED ARTICLES