केकड़ी, 15 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाकर किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया। उन्होंने महाविद्यालय परिसर के बरामदे, कैंटीन व गैलरी में साफ-सफाई की। स्वयंसेवकों ने बरामदे में उगी अनावश्यक घास को हटाया तथा झाड़ू लगाकर गैलरी को साफ किया। मुख्य द्वार के क्षेत्र में भी श्रमदान कर महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बिरसा मुंडा पर हुई प्रतियोगिताएं: शिविर के द्वितीय सत्र में जनजाति गौरव दिवस मनाया गया। इस दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. के. सी. जैन ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बिरसा मुंडा के स्वाभिमान, देशभक्ति व क्रांति के विचारों से प्रेरणा लेने को कहा। प्राचार्य किरोडीलाल मीना ने बिरसा मुंडा की नेतृत्व क्षमता व बहादुरी को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

नशा मुक्त भारत की ली शपथ: शिविर की विषय वस्तु “नशा मुक्त भारत” के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य, मुख्य अतिथि, सभी संकाय सदस्यों व स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्ति की शपथ ली गई। पोस्टर प्रतियोगिता में मनीषा शेखावत ने प्रथम, तनुजा चौधरी ने द्वितीय व कृष्णा जांगिड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी तनु बसवाल ने आभार जताया। कार्यक्रम में चेतनलाल रेगर, डॉ. नीता चौहान, माया पारीक, ज्योति मीना, आनंद पाराशर, शहजाद अली सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

