Monday, November 24, 2025
Homeक्राइम न्यूजबारिश के पानी से भरे नाले में गिरने से युवक की मौत,...

बारिश के पानी से भरे नाले में गिरने से युवक की मौत, पेट्रोल पंप पर काम के लिए जाते समय हुआ हादसा, पुलिस ने शुरू की जांच

केकड़ी, 22 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर उपखण्ड के बाजटा गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई। घटना का पता शनिवार सुबह 9 बजे चला। जिसके बाद सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने खेतों में जाते समय रामथला रोड पर देवनारायण मंदिर के सामने छोटी पुलिया के नाले में शव देखा। नाले में बारिश का पानी जमा था। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सावर थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

केस दर्ज, जांच शुरू: पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से सावर के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान बाजटा निवासी 45 वर्षीय राजू मीणा पुत्र लादूलाल मीणा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि राजू शुक्रवार देर रात कालेड़ा कृष्ण गोपाल में एक पेट्रोल पंप पर काम करने के लिए घर से निकला था। इस दौरान वह रामथला रोड पर स्थित नाले में गिर गया। सावर पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES