Monday, December 1, 2025
Homeशासन प्रशासनबुजुर्ग दंपति की मांगों पर आपसी समझाइश से बनी सहमति, 25 दिन...

बुजुर्ग दंपति की मांगों पर आपसी समझाइश से बनी सहमति, 25 दिन से जारी धरना समाप्त

केकड़ी, 01 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर उपखंड कार्यालय के बाहर पिछले 25 दिनों से चल रहा बुजुर्ग दंपति छोटू लाल मीणा व सायरी देवी का धरना सोमवार को समाप्त हो गया है। मेहरूखुर्द निवासी 80 वर्षीय छोटूलाल मीणा व उनकी पत्नी सायरी देवी कथित लाल धागा बाबा के खिलाफ कार्रवाई करने एवं 500 साल पुराने भैरूधाम को तोड़े जाने के मामले में न्याय की मांग को लेकर परिवार सहित धरने पर बैठे थे। धरने के दौरान बुजुर्ग दंपति ने भैरूधाम को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। लगातार बढ़ते जनसमर्थन व सामाजिक दबाव के बाद सोमवार को स्थिति में नया मोड़ आया। समाज के प्रतिनिधि मंडल, ग्राम के पंच-पटेलों तथा कई प्रमुख लोगों की पहल पर बातचीत का दौर शुरू हुआ, जिसके बाद तोड़े गए भैरूधाम को पुनः निर्माण करवाने सहित अन्य मांगों पर सहमति बनी।

एक दूसरे को पहनाई माला: इसके बाद कथित बाबा चन्द्रप्रकाश मीणा उर्फ पप्पू ने धरने पर बैठे सत्यनारायण मीणा को माला पहनाकर व गले लग कर विवाद को समाप्त किया। इस दौरान भाजपा नेता राजदीप सिंह, पूर्व सरपंच कालूराम मीणा, पंकज मीणा सहित कई सामाजिक प्रतिनिधियों ने मध्यस्थता की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा धरनास्थल पर पहुंचकर बुजुर्ग दंपति से वार्ता की। अब सबसे बड़ा सवाल प्रशासन के सामने यही है कि क्या कथित लाल धागा बाबा के खिलाफ बिना चिकित्सकीय प्रमाणित दवाइयों व अंधविश्वास फैलाने के आरोपों पर कोई कार्रवाई होगी या फिर यह विवाद सिर्फ समझाइश पर ही ठंडा कर दिया जाएगा। क्षेत्र में चर्चाएं तेज हैं और लोग प्रशासनिक निर्णय का इंतजार कर रहे है।

RELATED ARTICLES