Sunday, December 21, 2025
Homeचिकित्सासंकट की घड़ी में 'जीवनदाता' बने सदारा के युवा, 6 युवाओं ने...

संकट की घड़ी में ‘जीवनदाता’ बने सदारा के युवा, 6 युवाओं ने जयपुर जाकर 3 मरीजों के लिए दिया रक्त

केकड़ी, 04 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदारा के छह युवाओं ने जयपुर के तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों के लिए कुल 6 यूनिट रक्त डोनेट का मानवता की उत्कृष्ट मिसाल पेश की है। रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदाराकी इस त्वरित पहल ने तीनों जरूरतमंदों को संकट की घड़ी में बड़ी राहत दी है। नारायणा हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती सदारा निवासी रामघनी देवी के लिए 5 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी, जिसके लिए युवाओं ने 3 यूनिट रक्त दिया। इसी प्रकार जेके लोन अस्पताल जयपुर में भर्ती सदारा निवासी 2 वर्षीय आशीष कहार के लिए 2 यूनिट रक्त की जरूरत थी, यहां एक यूनिट संस्था की तरफ से एवं एक यूनिट युवाओं द्वारा डोनेट किया गया। वहीं फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती भीलवाड़ा निवासी मंजू कोगटा के लिए 2 यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ने पर युवाओं ने अस्पताल पहुंचकर 2 यूनिट रक्तदान किया।

किसने किया रक्तदान: इस पुनीत कार्य में रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के सचिव आशिफ मोहम्मद बागवान ने अपने जीवनकाल में 24वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ रोहित गुर्जर (6वां), शंकर गुर्जर (6वां), पिंटू कहार (4वां), रामलाल रेगर (3वां) व मुकेश कहार (5वां) ने भी रक्त डोनेट कर मिसाल कायम की है। ये सभी युवा सदारा के रहने वाले है तथा इन्होंने जयपुर जाकर रक्तदान का पुण्य कार्य किया है। रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के सचिव आशिफ मोहम्मद बागवान ने बताया कि उनके ग्रुप का उद्देश्य जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है तथा हर स्वस्थ व्यक्ति को आगे आकर इस पुनीत कार्य में योगदान देना चाहिए। इन युवाओं का निस्वार्थ सेवा भाव अन्य लोगों व सामाजिक समूहों के लिए एक प्रेरणास्रोत है।

RELATED ARTICLES