Sunday, December 21, 2025
Homeक्राइम न्यूजपत्नी व ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने बनास नदी में...

पत्नी व ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने बनास नदी में लगाई छलांग, सुसाइड नोट में 3 लोगों पर लगाए आरोप

केकड़ी, 04 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर-कोटा हाईवे पर नापाखेड़ा गांव के पास बुधवार देर शाम एक बाइक सवार ने बनास नदी में छलांग लगा दी। पुलिया पर उसकी बाइक, एक महिला की पासपोर्ट फोटो लगा सुसाइड नोट व आधार कार्ड मिला है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने पर सावर पुलिस मौके पर पहुंची। आधार कार्ड पर रामलाल रेगर का नाम दर्ज था। पुलिस ने सुसाइड नोट पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर मामले की जानकारी दी है। स्पीड बोट उपलब्ध न होने व नदी में पानी की गहराई अधिक होने के कारण तलाशी अभियान बुधवार रात शुरू नहीं हो सका।

सुबह शुरू किया तलाशी अभियान: पुलिस ने गुरुवार सुबह तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में रामलाल रेगर ने खुद को भीलवाड़ा के भीमपुरा गंधेर का निवासी बताया है। उसने लिखा है कि वह अपने बेटे कृष्णा के साथ रहता था, जो राजीव गांधी स्कूल अमरवासी में पढ़ता है। विगत छह सालों से उसकी पत्नी व ससुराल वालों के साथ झगड़ा चल रहा था। रामलाल ने अपनी पत्नी, एक अन्य महिला एवं एक व्यक्ति से तंग आकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में इन तीनों के मोबाइल नंबर भी लिखे हैं।

तीन में दूसरा मामला: आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद होगा। यह नापाखेड़ा पुलिया से नदी में कूदने का तीन दिन में दूसरा मामला है। सोमवार को भी मोतीपुरा निवासी फूल सिंह बैरवा ने नदी में छलांग लगाई थी, जिसका शव मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया था। बनास नदी की नापाखेड़ा पुलिया पर लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।

RELATED ARTICLES