Sunday, December 21, 2025
Homeक्राइम न्यूजमहंगा पड़ा नाबालिगों की सुरक्षा से खिलवाड़, रुपए लेकर जगह उपलब्ध कराने...

महंगा पड़ा नाबालिगों की सुरक्षा से खिलवाड़, रुपए लेकर जगह उपलब्ध कराने वाला कैफे संचालक गिरफ्तार

केकड़ी, 07 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने रुपए लेकर नाबालिग बच्चों को कैफे में जगह उपलब्ध कराने के मामले में एक कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी आसूचना के आधार पर संभावित स्थानों पर दबिश दी एवं आरोपी हिंगोनिया थाना सरवाड़ निवासी रामेश्वर नायक पुत्र नाथूलाल को पकड़ कर पूछताछ की। आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे का अनुसंधान जारी है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी के अलावा कांस्टेबल तेजमल, श्रवण, राकेश व नीरज ने अहम भूमिका निभाई है।

पुलिस की अपील; नियम और सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान: थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने इस अवसर पर सभी कैफे, रेस्टोरेंट व होटल संचालकों से सख्त अपील की है कि वे नाबालिगों की सुरक्षा व कानूनी नियमों का विशेष ध्यान रखें। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिग बच्चों को (अभिभावक के बिना) रुपए लेकर बैठाने, ठहराने या किसी भी प्रकार की जगह उपलब्ध कराने पर यदि कोई अवैध गतिविधियां पाई जाती हैं या अवैध कार्य में संलिप्तता मिलती है, तो संचालक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES