केकड़ी, 07 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास पर बघेरा चौराहे के पास रविवार को अपरान्ह बाद एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपाल गुर्जर (30) पुत्र नारायण गुर्जर निवासी सापण्दा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल अपने ससुराल एकलसिंहा से वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास स्थित बघेरा चौराहे के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया तथा सिर कुचलने के कारण उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

जमा हुई भारी भीड़: हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया व मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम व अन्य आवश्यक कार्रवाई के बाद युवक का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक युवक दो भाई है। मृतक शादीशुदा हैं। मृतक युवक के लड़कियां है।


