Monday, December 22, 2025
Homeविधिक सेवाबार एसोसिएशन ने नवनियुक्त 56 कमिश्नरों का किया स्वागत, एडीजे वर्मा बोले-कमिश्नर...

बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त 56 कमिश्नरों का किया स्वागत, एडीजे वर्मा बोले-कमिश्नर न्यायिक प्रक्रिया का अहम स्तंभ, अध्यक्ष आहूजा ने युवाओं को दिलाई जिम्मेदारी की याद

केकड़ी, 08 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला बार एसोसिएशन केकड़ी के तत्वावधान में सोमवार को 56 अधिवक्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में कमिश्नर नियुक्त किए जाने पर एक भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार वर्मा मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भंवर सिंह राठौड, चेतन धाभाई व नवल किशोर पारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने की। मुख्य अतिथि एडीजे प्रवीण कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कमिश्नर न्यायिक प्रणाली का महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं। उनके द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट न्यायालय के लिए मार्गदर्शन का आधार बनती है। उन्होंने सभी कमिश्नरों को पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता व न्यायिक मर्यादा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि न्यायिक प्रक्रिया सिर्फ कानूनी औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज के विश्वास की नींव है, जिसे मजबूत करने में कमिश्नर की अहम भूमिका होती है।

नवनियुक्त कमिश्नरों को दी बधाई: बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने युवा अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे समाज व न्याय व्यवस्था दोनों के लिए एक मजबूत उम्मीद हैं। उन्होंने नवनियुक्त कमिश्नरों को बधाई देते हुए बताया कि यह दायित्व न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि अनुभव व आर्थिक मजबूती भी प्रदान करेगा। इस मौके पर अधिवक्ता सलीम गौरी, घनश्याम वैष्णव, निरंजन चौधरी, सीताराम कुमावत, द्वारका प्रसाद पंचोली, मुकेश शर्मा, हरिराम शर्मा, सुरेन्द्र सिह धन्नावत, अनिल कुमार शर्मा, इमदाद अली, राजेश गढ़वाल, अनुराग पाण्डे, राजेश मीणा, भैरू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, परवेज नकवी, कन्हैयालाल मेवाडा, सूर्यकान्त दाधीच आदि मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने नवनियुक्त कमिश्नरों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

ये नियुक्त हुए कमिश्नर: दीवानी कार्यों के लिए अभिनव अग्रवाल, शिवप्रकाश चौधरी, रविन्द्र कुमर मेवाडा, भावेश जैन, जगदीश प्रसाद तेली व आशा पाराशर, फौजदारी कार्यों के लिए रामदेव सेन, मुकेश कुमार रेगर, रविशंकर पंवार, मोहन सिंह राठौड, गणेश लाल नाई, कानाराम जाट, राकेश कुमार गुर्जर, राजेश कुमार शर्मा, बुद्धिप्रकाश चौधरी, पवन कुमार राठी, अमित कुमार बसेर, रोहिन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र मेघवंशी, सचिन राव व सुनील कुमार जैन, सर्वे कार्य के लिए भारती पोपटानी, विष्णु कुमार साहू, रमेश मीणा, रोडूमल खटीक, रामेश्वर कुमावत, लतीफ मोहम्मद, केसरलाल जाट, इमदाद अली, द्वारका प्रसाद पंचोली, मुकेश कुमार शर्मा, हेमेन्द्र सिंह, नेमीचन्द बाफेडिया, नरेन्द्र कुमार जैन, राजेन्द्र गर्ग व असलम शेर खान, लेखा कार्य के लिए फरीद खान मंसूरी, दिनेश कुमार जाट, अशोक कुमार गढवाल, विजेन्द्र कुमार पाराशर व बद्रीलाल तेली एवं अन्य कार्य के लिए पुष्पेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र सिंह धन्नावत, दशरथ सिंह कान्दलोत, मुकेश शर्मा, गजेन्द्र कुमार पाराशर, नरेन्द्र कुमार लोधा, हरिराम चौधरी, आदिल कुरैशी, योगेश कोरवानी, अनिल कुमार शर्मा, रवि कुमार शर्मा, कृष्णा कुमारी राव, राजूलाल जाट, अब्दुल रहीम गौरी व सुमित धाभाई को कमिश्नर नियुक्त किया गया।

RELATED ARTICLES